Menu Close

मारने वाला है भगवान भजन – Marne Wala Hai Bhagwan Hindi Lyrics

Marne Wala Hai Bhagwan: “मारने वाला है भगवान” ये कवी प्रदीप की अप्रतिम रचनाओं में से एक है. इस गाने के शब्द हमें बड़े ही प्रभावित करते है. गीत में ये बताया गया है की कैसे इस धरती पर होने वाले हर चीज़ के पीछे भगवान का हाथ है.

मारने वाला है भगवान – Marne Wala Hai Bhagwan

मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान।
श्लोक
श्रद्धा रखो जगत के लोगो,
अपने दीनानाथ मे,
लाभ हानि जीवन और मृत्यु,
सब कुछ उस के हाथ मे।

मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान।।

त्याग दो रे भाई फल की आशा,
स्वार्थ बिना प्रीत जोड़ो,
कल क्या होगा इस की चिंता,
जगत पिता पर छोड़ो,
क्या होनी है क्या अनहोनी,
सब का उसको ज्ञान,
मारने वाला है भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान।।

जल थल अगन आकाश पवन पर,
केवल उसकी सत्ता,
प्रभु इच्छा के बिना यहाँ पर,
हिल ना सके एक पत्ता,
उसी का सोचा यहाँ पे होता,
उसकी शक्ति महान,
मारने वाला हैं भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान।।

मारने वाला हैं भगवान,
बचाने वाला है भगवान,
बाल न बाका होता उसका,
जिसका रक्षक दयानिधान।।

Watch it on YouTube: मारने वाला हैं भगवान


Similar Post
सदगुरु नाथा हात जोडीतो प्रार्थना