If you are looking for “Maine Pi Rakhi Hai” then here it is. This song belongs to film Tu Jhoothi Main Makkaar released in 2023. This song sung by Shreya Ghoshal & Divya Kumar. music by Pritam. Lyrics are written by Amitabh Bhattacharya.
Maine Pi Rakhi Hai – Tu Jhoothi Main Makkaar
रात ये करम जली रात ये सनक चढ़ी रात
बेशरम बड़ी है आज करेगी मेरे साथ
ये कोई खुरापात पिछे ही पड़ी है
रात ये करम जली रात ये सनक चढ़ी रात
बेशरम बड़ी है आज करेगी मेरे साथ
ये कोई खुरापात पिछे ही पड़ी है
होनी तो कोई गलत बात पक्की है
मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है
मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है
गलती है मौके की मेरा दोष नहीं है
कितने टिकाई है मुझे होश नहीं है
होना क्या होना क्या
होना अब 90 ML से
लिटरों में पीके भी सन्तोष नहीं है
सखी और पिलाने को मरे जा रहे लड़के
केपासिटी के मामले में सारे है कड़के
पीके भी पीके भी पीके भी चोट खा रहा
साथ ले जाऊंगी गिरेबान पकड़ के
पर ये ना युद्ध कल सुबहा तक की है
मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है
जिस बार में पैरों तेरे धुल पड़ी ना
दारू वहाँ भी पियकड़ों को चढ़ी ना
वैसे तो मैंखानो का मैं भी हूँ फरिश्ता
तो फिर हाउ कम मेरी नज़र कभी तुझसे लड़ी ना
आज की पेहेली मुलाकात से छिड़ी है जो बात
दिलचस्प बड़ी है साथ ही सारी खुरापात
हो जाये लगे हाथ क्या सोच रही है
लगता है दोनो की ये रात लकी है
मैंने भी मैंने भी मैंने भी
मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है
रज के आज मैंने पी रखी है
मैंने पी रखी है मैंने पी रखी है
Song Name | Maine Pi Rakhi Hai |
Album / Movie | Tu Jhoothi Main Makkaar |
Star Cast | Ranbir Kapoor, Shraddha kapoor |
Singer | Shreya Ghoshal & Divya Kumar |
Music Director | Pritam |
Lyrics By | Amitabh Bhattacharya |
Music Label | T-Series |