If you are looking for Log kehte Hain then here it is. This song belongs to film Sharaabi released in 1985. This song sung by Asha Bhosle, Kishore Kumar. Lyrics are written by Anjaan.
Log kehte Hain – Sharaabi
हम हम हूँ हम हम दे रे ना आ आ आ आ आँ
लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ – २
तुमने भी शायद यही सोच लिया हां …
लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ
किसीपे हुस्न का गुरूर जवानी का नशा
किसीके दिल पे मोहब्बत की रवानी का नशा
किसीको देखे साँसों से उभरता है नशा
बिना पिये भी कहीं हद से गुज़रता है नशा
नशे मैं कौन नहीं हैं मुझे बताओ ज़रा
किसे है होश मेरे सामने तो लाओ ज़रा
नशा है सब पे मगर रंग नशे का है जुदा
खिली खिली हुई सुबह पे है शबनम का नशा
हवा पे खुशबू का बादल पे है रिमझिम का नशा
कहीं सुरूर है खुशियों का कहीं ग़म का नशा
नशा शराब मैं होता तो नाचती बोतल
मैकदे झूमते पैमानों मैं होती हलचल
नशा शराब मैं होता तो नाचती बोतल
नशे मैं कौन नहीं हैं मुझे बताओ ज़रा – २
लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ – २
तुमने भी शायद यही सोच लिया
लोग कहते हैं मैं शराबी हूँ
थोड़ी आँखों से पिला दे रे सजनी दीवानी – २
तुझे मैं तुझे मैं तुझे नौलक्खा मंगा दूंगा सजनी दिवानी
Song Name | Log kehte Hain |
Album / Movie | Sharaabi |
Star Cast | Amitabh Bachchan, Jaya Prada, Pran, Om Prakash |
Singer | Asha Bhosle, Kishore Kumar |
Music Director | Bappi Lahiri |
Lyrics By | Anjaan |
Music Label | Saregama |