Song Name | Zubaan Khamosh Hoti Hai |
Album / Movie | Main Khiladi Tu Anari |
Star Cast | Akshay Kumar, Saif Ali Khan, Shilpa Shetty, Raageshwari |
Singer | Alka Yagnik, Kumar Sanu |
Music Director | Anu Malik |
Lyrics By | Rani Malik |
Music Label | Venus |
Zubaan Khamosh Hoti Hai Hindi Lyrics – Main Khiladi Tu Anari
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
इसी पल का ज़माने में मोहब्बत नाम होता है
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
इसी पल का ज़माने में मोहब्बत नाम होता है
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
हाँ, देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
यह वोह एहसास है जिसको ना लफ़्ज़ों की ज़रुरत है
जिसे पाकर लगे सारा ज़माना खूबसूरत है
ज़माना खूबसूरत है
मोहब्बत नाम है जिसका अदाओं में दिखाई दे
तेरी धड़कन की हर सरगम में यह मुझको सुनाई दे
हाँ यह मुझको सुनाई दे
मेरे होंठों पे जब तेरे, लबों का जाम होता है
मेरे होंठों पे जब तेरे, लबों का जाम होता है
इसी पल का ज़माने में मोहब्बत नाम होता है
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
हाँ, देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
बदल जाते है सब आसार जब यह प्यार होता है
बिना बोले ही चाहत का हसीं इज़हार होता है
हसीं इज़हार होता है
ख़यालों की हसीन वादी में जब तुम गुनगुनाती हो
मेरी साँसों के दरिया में कई तूफान लाती हो
कई तूफान लाती हो
बहुत बेचैनियों में भी बड़ा आराम होता है
बहुत बेचैनियों में भी बड़ा आराम होता है
इसी पल का ज़माने में मोहब्बत नाम होता है
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
जुबां खामोश होती है, नज़र से काम होता है
इसी पल का ज़माने में मोहब्बत नाम होता है
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया
हाँ, देखो देखो देखो मुझे प्यार हो गया
जाने कब कैसे इक़रार हो गया.
If you are looking for “Zubaan Khamosh Hoti Hai” then here it is. This song belongs to film Main Khiladi Tu Anari released in 1994. This song sung by Kumar Sanu, Alka Yagnik music by Anu Malik. Lyrics are written by Rani Malik. The song is Shot on Akshay Kumar and Shilpa Shetty.