This song “Taras Ni Aaya” is from the movie Munjya (2024) sung by Jasmine Sandlas and Sachin-Jigar. The song lyrics are written by Amithabh Bhattacharya and composed by Sachin-Jigar.
तरस नहीं आया – Taras Ni Aaya Lyrics
हो अफ़रीं दम अफ़रीं दम
दम दमादम अफ़रीं दम
इश्क पहली साँस भी और
इश्क ही है आख़िरी दम
हो अफ़रीं दम अफ़रीं दम
दम दमादम अफ़रीं दम
इश्क पहली साँस भी और
इश्क ही है आख़िरी दम
तुझको जहाँ पे अपना
दिल ये दिया था मैंने
ओ तुझको जहाँ पे अपना
दिल ये दिया था मैंने
तुझको जहाँ पे अपना
दिल ये दिया था मैंने
दिल तोड़ने उस जगह
पर ही बुलाया मुझको
तरस नहीं आया तुझको तरस नहीं आया तुझको
खुदगर्ज़ इश्क ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
तरस नहीं आया तुझको तरस नहीं आया तुझको
खुदगर्ज़ इश्क ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
हो अफ़रीं दम अफ़रीं दम
दम दमादम अफ़रीं दम
इश्क पहली साँस भी और
इश्क ही है आख़िरी दम
फिरते थे बारह मासों तेरे ही पीछे पीछे
हम तो हथेली पर ये दिल निकाल करके
तेरे कलेजे को भी ठंडक पड़ी तो होगी
सर से कदम तक मेरा इस्तेमाल करके
कागज़ पे जैसे कुछ भी
लिख के मिटा दे कोई
कागज़ पे जैसे कुछ भी
लिख के मिटा दे कोई
सोचे बिना वैसे ही
तूने मिटाया मुझको
तरस नहीं आया तुझको तरस नहीं आया तुझको
खुदगर्ज़ इश्क ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
तरस नहीं आया तुझको तरस नहीं आया तुझको
खुदगर्ज़ इश्क ये तेरा समझ नहीं आया मुझको
हो अफ़रीं दम अफ़रीं दम
दम दमादम अफ़रीं दम
इश्क पहली साँस भी और
इश्क ही है आख़िरी दम
हो अफ़रीं दम अफ़रीं दम
दम दमादम अफ़रीं दम
इश्क पहली साँस भी और
इश्क ही है आख़िरी दम
Watch it on YouTube: तरस नहीं आया
Song Name | Taras Ni Aaya |
---|---|
Album / Movie | Munjya (2024) |
Star Cast | Sharvari, Abhay Verma, Mona Singh |
Singer | Jasmine Sandlas, Sachin-Jigar |
Music Director | Sachin-Jigar |
Lyrics By | Amithabh Bhattacharya |
Music Label | Zee Music Company |